दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, पति ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, पति ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम
कार की चपेट मे आने से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। हादसे मे बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गयी थी। घटना के बाद पति व पत्नी का शव घर पहुंचा और एक साथ जनाजा उठा तो लोगों के आंसू छलक उठे।प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुर कोटवा मो. सफीक की बुधवार की शाम उदयपुर थाना क्षेत्र के अमावां गांव के समीप कार की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतक बाइक से गौरीगंज से रिश्तेदार के यहां निमंत्रण मे शामिल होने आ रहा था। हादसे मे मृतक की पत्नी नसीमुद बानो व रिश्तेदार आसिफा बानो गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलो को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया था। यहां मृतक सफीक की पत्नी नसीमुद बानों की भी देर रात सांसे थम गई। उधर गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार आसिफा बानो को उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया है। पति व पत्नी का शव घटना के दूसरे दिन उनके गांव हर्षपुर पहुंचा तो कोहराम मच गया। गुरूवार की शाम दोनों का जनाजा एक साथ दफनाने के लिए उठा तो परिजनों के साथ ग्रामीणों की आंखो से आंसू छलक उठे। मामले मे आरोपी कार चालक को हिरासत मे लेकर उदयपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Comments