मारपीट व जानलेवा धमकी का अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
15.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट व जानलेवा धमकी का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने पीडिता को बांस के विवाद मे मारने पीटने तथा जानलेवा धमकी को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है। गाबी महुआवन की माजिदा बेगम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चौदह दिसंबर को सुबह आठ बजे गांव के शब्बीर, तफसीर, रूबिया तथा जरीना ने उसके दरवाजे पर जबरिया बांस गाड़ दिया। विरोध करने पर आरोपियो ने पीडिता को लाठी डंडे से पीट कर चुटहिल कर दिया। पुलिस ने घायल पीडिता का सीएचसी मे मेडिकल परीक्षण करवाया। तहरीर के आधार पर आरोपी शब्बीर समेत चार के खिलाफ मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।
Comments