शिक्षा विभाग में भी चल रहा है जुगाड़

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षा विभाग में भी चल रहा है जुगाड़ !
प्रतापगढ जिले में प्रा.वि. एवं पूर्व मा.वि.मे पढ़ाने वाले शिक्षकों का नया फन्डा । सूत्रों व चर्चाओं पर गौर करें तो जनपद के अधिकांशत: विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षक भी करने लगे जुगाड़ का खेल ! चर्चाओं के मुताबिक सरकारी विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षक या तो समय से नही खोलते विद्यालय अथवा अधिकांश अध्यापक नही आते विद्यालय । पारी के हिसाब से कर लिए हैं सेटिंग " आज आप" तो " कल मै आऊंगा विद्यालय " के जुगाड़ रुपी नौका से पार उतर रहे शिक्षक और बिता रहे हैं दिन, जबकि सरकार के साथ - साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार सभी शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय मे रहना है उपस्थित । अधिकारी भी विद्यालयों मे मौके पर जाकर जांच करने के बजाय ज्यादातर समय आफिस मे बिताते हैं समय !हलांकि मामले को लेकर जांच हो तो बहुत से विद्यालयों मे चल रहे जुगाड़ रुपी कारनामे का हो सकता है पर्दाफाश !
Comments