युवक ने कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवक ने कुंए मे लगाई छलांग,हुई मौत
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे गुलाबराय लक्ष्मणपुर के कन्धई का पुत्र प्रमोद 19 ने गुरूवार की सुबह कुएं मे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध परिस्थितियों मे प्रमोद की मौत केा लेकर कोहराम मच गया। हालांकि परिवार के लोग मृतक का मानसिक संतुलन खराब ठहरा रहे थे। प्रमोद ने जैसे ही कुएं मे छलांग लगाई पारिवारिकजन ग्रामीणों की सहायता से आननफानन मे उसे बाहर ले आये। लेकिन तब तक युवक की सांसे थम गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए दोपहर बाद जिला चिकित्सालय भेजा।
Comments