शहर में आये दिन हो रही हैं बाइक चोरी की घटनाएं

प्रतापगढ
27.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शहर में आए दिन हो रही हैं बाइक चोरी की घटनाएं
प्रतापगढ में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर वन इंडिया मार्ट के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत वाहन मालिक आसिफ खान निवासी मान्धाता ने 100 नंबर को दिया । लेकिन 100 नंबर काफी देर में पहुंची। आसिफ ने बताया कि वह अपने लिए कुछ खरीददारी के लिए वन इंडिया मार्ट आया था अपनी मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 72 ए डब्ल्यू 9711 मार्ट के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद मार्ट से बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो इसकी सूचना तुरंत 100 डायल को दिया । स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।वहीं इस घटना से पीड़ित आसिफ बहुत परेशान है
Comments