बैंक कर्मचारी पर ऋण खाते में पैसा कम जमा करने का आरोप

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बैंक कर्मचारी पर ऋण खाते में पैसा कम जमा करने का लगाया आरोप
बैंक खाते में पैसा कम जमा करने का आरोपलगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पट्टी थाना क्षेत्र के पूरे सनाथ चरैया निवासी ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि उसने 11 जुलाई 2019 को बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पट्टी से ₹75 हजार की सीसी (लोन) कराया था। आरोप है कि 12 अक्टूबर 2020 को उसने ब्याज सहित ₹82 हजार 350 रूपये कैश काउंटर पर जमा किया। इस की पर्ची भी उसके पास है, लेकिन उसके खाते में महज ₹80 हजार ही जमा किए गए। मामले की जानकारी होने पर जब वह बैंक गया तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शाखा प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश ने जमा पर्ची पर 82 हजार ₹350 लिखने के बाद ₹80 हजार ही खाते में जमा किए थे। भीड़ के कारण बैंक कर्मी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
Comments