गरीब व जरूरतमंदो तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाना कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ
09.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गरीब व जरूरतमंदों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व यूपी आउटरीच कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी बुधवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के विविध कार्यक्रमो मे सम्मिलित हुये। लालगंज मे कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि यहां संचालित विकास योजनाओं मे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित कराना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि बिजली, पानी व सड़क तथा स्वास्थ्य समेत विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद जनता तक पहुंच पाना तभी संभव है जब इसमे कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी व मेहनत से जुट जाय। श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के तहत कार्यकर्ता लोगो से मिलकर उनकी समस्याओ के निराकरण का पूरा प्रयास करें, जहां जरूरत होगी वह दिन-रात सहयोग के लिए तैयार मिलेगें। उन्होने जगह जगह लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं पूछी और निस्तारण के लिए अफसरो से फोन पर वार्ता की। इसी क्रम मे श्री तिवारी बैजलपुर मे रामसिंह, शीतलमऊ मे रामेश्वर प्रसाद तथा जैनपुर मे देवी प्रसाद कौशल व उदियापुर मे धर्मराज मौर्या, अझारा मे सुधीर मिश्र के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रमों मे प्रतिभाग किया। वह महिमापुर, अमांवा, पश्चिम देउम, कल्यानपुर कला, कामापुर सरैंया, बरीबोझ आदि स्थानों पर लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे भी शामिल हुये। इस बीच पूर्व सांसद व सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने घुइसरनाथ धाम पहुंचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर जन-कल्याण की मंगलकामना की।
Comments