विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने राजनैतिक दलों के साथ एन0आई0सी0 सभागार में बैठक की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17 नवम्बर 2020 को किया जायेगा। समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से विधानसभावार मतदेय स्थलवार बीएलए नियुक्त करने हेतु कहा गया। सभी अध्यक्ष/प्रतिनिधि विधानसभावार/मतदेय स्थलवार बीएलए नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय उपलब्ध कराये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेन्ट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते है। दावे/आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान दिनांक 22 नवम्बर, 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर निर्धारित किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दिन एक हेल्पडेस्क की स्थापना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जायेगी जो मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता करेगें। उन्होने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशन के प्रयोगार्थ समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध करायी जायेगी। मतदाता सूची का गहनता से अपने-अपने अधीनस्थ बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से दिखवा लिया जाये, यदि कोई त्रुटि या किसी अर्ह मतदाता का नाम सम्मिलित करने से छूट गया हो तो दिनांक 17 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान आवेदन पत्र भरवाकर मतदाता सूची को अद्यावधिक कराया जाये। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, भाकपा के रामबरन सिंह, माकपा के लाल बहादुर तिवारी, भाजपा के रामजी मिश्र सहित अन्य पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments