धान लदा ट्रैक्टर तार में छू जाने से हुई कहासुनी, गोली मारकर पिता पुत्र की हत्या

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धान लदा ट्रैक्टर तार में छू जाने से हुई कहा सुनी, गोली मार कर पिता-पुत्र की हत्या
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील क्षेत्र के हथिगंवा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित गाँव बलीपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी। बाप, बेटे की गोली मारकर हत्या।धान लदा ट्रैक्टर गुजरते समय तार में छू जाने से हुई कहासुनी के बाद पड़ोस के दबंगों ने दो नाली बन्दूक से मारी गोली। गोली लगने से राजेंद्र सिंह और उनके पुत्र अभय सिंह की मौके पर हुई मौत। सूचना पर हथिगवां समेत कई थानों की पुलिस,तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कुण्डा, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर। ज्ञातव्य हो कि हथिगंवा थाना क्षेत्र के बली पुर गाँव वही है जहां प्रधान नन्हे यादव व उनके भाई की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी कुण्डा जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी।और मामले की जांच सीबीआई द्वारा की गयी थी। तभी से उक्त गांव चर्चा में आया था।
Comments