संदिग्ध परिस्थियों में मिला 18 वर्षीय युवक का शव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 September, 2021 10:15
- 2045

Crime News, Apradh Samachar
Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ
संदिग्ध परिस्थियों में मिला 18 वर्षीय युवक का शव
जनपद के कुंडा (Kunda) थाना क्षेत्र के बाबूगंज (Babuganj) बाजार (Market) के समीप 18 वर्षीय युवक का शव (Dead body) मिला है। बताया गया कि गयासपुर का रहने वाला नाटा उर्फ सुरेंद्र विश्वकर्मा किराए (Rent) का मकान लेकर बाबूगंज (Babuganj) बाजार में रहता था और लकड़ी बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
बीती शाम वह अपने घर में यह कहकर निकला कि वह मनगढ़ जा रहा है लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर उसे ढूढने के लिए गए। बुधवार की सुबह उसके दुकान के पीछे जंगल मे उसका शव दिखाई दिया। शव दिखते ही वहा हड़कम्प्प मच गया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामे के लिए भेज दिया गया है।
Comments