मां दुर्गा के नवें रूप महागौरी की धूमधाम से पूजा आरती के बाद हुई हवन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 October, 2020 13:14
- 936

prakash prabhaw news
मां दुर्गा के नवें रूप महागौरी की धूमधाम से पूजा आरती के बाद हुई हवन
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़:-जय दुर्गा मां पूजा समिति अकेलवा आम चौराहा, आशापुर भाटन में सजे भव्य पंडाल में पूजा आरती के बाद में मां दुर्गा के नवें रूप महागौरी की पूजा आरती के बाद हवन हुई संपन्न नम आंखों से गांव के लोगों ने कि मां की विदाई। विदाई के बाद विशाल भंडारे का किया गया आयोजन भंडारे में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रसाद किया गया वितरण।
वहीं सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए नव दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया गया। जहां पर माता रानी के भक्त व गांव के लोग एकत्रित होकर मां की आरती पूजा में रहें विलीन। हवन पूजा व भंडारे में अपना तन मन झोंकर सफलता से मां का भंडारा कराए संपन्न कृष्ण कुमार वर्मा, लल्लन वर्मा, बाबू राजा, प्रमोद, संदीप, विपिन, दीपक, इंद्रजीत, लक्ष्मण, आदि लोग रहे शामिल।
Comments