शराब के नशे में पति ने पत्नी की काटी ज़बान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 December, 2020 10:36
- 2428

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
शराब के नशे में पति ने पत्नी की काटी ज़बान
लखनऊ में एक शख्स ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। पति जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से उसकी बहस हो गई। इस बहस के बाद आरोपी ने पहले तो गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसकी जुबान ही काट दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भपटामऊ में सोमवार की रात नशे में धुत रचित रावत ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और इससे भी मन नहीं माना तो पत्नी का गला दबा दिया जिससे उसकी जीभ बाहर निकल आई, जीभ के बाहर निकलते ही पति ने अपने दांत से पत्नी की जीभ काट ली।
जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी सुमन के साथ मारपीट करता था। घायल महिला का इलाज चल रहा है।
Comments