गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 October, 2020 22:42
- 1357

Prakash Prabhaw News
गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
विद्यार्थियों में गांधीवादी मूल्यों की स्थापना के लिए जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, लखनऊ में गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को व्हाट्सएप ग्रुप्स पर किया गया। विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी रूचि के अनुसार गांधीजी का एक चित्र बनाएं और उसके नीचे गांधी जी के विचारों में से अपनी पसंद का एक विचार लिखें।
लॉकडाउन की विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। विद्यार्थियों ने अनेकों चित्र बनाकर और उनके नीचे विचार लिखकर भेजे। जिनमें से दो छात्राओं के चित्रों एवं विचार को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया जिन्हें आवश्यक पुस्तकों का सेट अल्पना कक्षा 11 एवं वंशिका कक्षा 11 को पुरस्कार स्वरूप दिया गया है।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्र को विद्यालय की पत्रिका "जवाहर ज्योति" में प्रकाशित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार श्रीकांत राम अचल शम्भू दत्त यशवंत सिंह उपस्थित रहे।
Comments