गरीबों के मसीहा बने गोल्डन गुप्ता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 January, 2021 10:28
- 1781

PPN NEWS
रिपोर्ट , विनीत अवस्थी
उन्नाव
गरीबों के मसीहा बने गोल्डन गुप्ता
जनपद उन्नाव के अंतर्गत ब्लॉक हिलौली ग्रामसभा पान कुमार खेड़ा मजरा कटरा स्थित पर कम्बल एवं स्वेटर के वितरण के साथ ही साथ पत्रकारों का स्वागत समारोह भी हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारो को सम्मानित किया गया।
हिलौली क्षेत्र तृतीय से ग्राम सभाओं की महिलाओ तथा बहनों को स्वेटर बांटे गए , इसके साथ ही क्षेत्र के बुजुर्ग और सम्मानित व्यक्ति को भी कंबल वितरण करके स्वागत किया गया ।
आपको बताते चलें कि हिलौली तृतीय से एक भावी प्रत्याशी जिला पंचायत के इच्छुक गोल्डन गुप्ता इन दिनों गरीबों के लिए सेवा भाव से जुटे है और इन गरीबो के मसीहा बनते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि रोहित शुक्ला पुरवा ब्लाक प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह, पत्रकार विनीत अवस्थी, अतुल गोस्वामी, रोहित, सविता, प्रिंसू सिंह, राजमणि सिंह और सुनील मिश्रा मौजूद रहे।
Comments