गोसाईगंज क्षेत्र रामबाग धाम में संपन्न हुआ राम भरत मिलाप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 October, 2020 09:44
- 567

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
गोसाईगंज क्षेत्र रामबाग धाम में संपन्न हुआ राम भरत मिलाप
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र अमेठी के रामबाग धाम में दशहरा के पावन पर्व पर आज ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर पर भरत मिलाप का कार्यक्रम हुआ जिस के मुख्य संयोजक राम जानकी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अमित मिश्रा थे अमित मिश्रा के अलावा सोनू निगम, राकेश राठौर नीरज सोनी, राजेंद्र साहू, पवन निगम, शुभम चौरसिया, प्रशांत निगम, उमेश चौहान, अशोक गुप्ता,शशांक मौर्या आदि लोग थे। थाना गोसाईगंज के थाना अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा व भारी पुलिस बल तैनात रही जिससे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए ।भरत मिलाप के बाद यात्रा रामबाग धाम पहुची जहां पर उसका समापन हुआ रामबाग धाम मैं बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हर बार दशहरा का मेला मनाया जाता है और यह मेला बहुत ऐतिहासिक और लगभग 121 साल पुराना मेला है लेकिन इस बार करो ना की वजह से नहीं लग पाया जिससे क्षेत्र के वासियों में काफी मायूसी है लेकिन कोविड-19 के चलते यह सब करना पड़ा
Comments