हल्दीराम पर हुआ साइबर अटैक (Cyber Attack)
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 October, 2020 10:27
- 2030

crime news, apradh samachar
Prakash Prabha News,
Noida
Report- Vikram Pandey
हल्दीराम पर हुआ साइबर अटैक (Cyber Attack)
देश की जानी मानी फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम पर बड़ा साइबर अटैक(Cyber Attack) हुआ है। इस साइबर अटैक में कंपनी के मार्केटिंग से लेकर कई तरह के डेटा को डिलीट कर दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी के अहम डेटा को चुराने की भी बात सामने आई है। इन डेटा के एवज में साइबर क्रिमिनल ने साढे़ 7 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है।
ये वायरस अटैक 12 जुलाई की देर रात में हुआ था। इस मामले में हल्दीराम कंपनी के डीजीएम (आईटी) की शिकायत पर 14 अक्टूबर की देर रात सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
Comments