झूठी अपराहन की सूचना ने पुलिस को खूब सताया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 September, 2020 22:44
- 2119

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
इजहार अहमद की रिपोर्ट
झूठी अपराहन की सूचना ने पुलिस को खूब सताया
राजधानी लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया कि एक लड़की का अपहरण हो गया है। अपराहन की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में हरकत में आई कुछ देर बाद पुलिस को सारी स्थिति पता चल गई कि यह अपहरण की सूचना गलत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तालकटोरा क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास युवक-युवती आपसे में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा इतना बढ़ा कि पब्लिक का ध्यान लड़का और लड़की पर जाने लगा। धीरे-धीरे लड़की के साथ लड़के को लड़ाई करता देख वहां पर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई ।भीड़ इकट्ठे होते देख लड़की ने कहा कि यह पति-पत्नी का मसला है आप लोग बीच में ना पड़े। उसके बाद वह लड़की ब्रिजा कर में बैठकर उस लड़के के साथ कहीं चली गई।
इस बात पर वहां खड़ी पब्लिक को शक हुआ तो उन लोगों ने पुलिस को लड़की की अपराह्न की सूचना दे दी। अपहरण की सूचना से राजधानी पुलिस में हड़कंप, मच गया।
पुलिस ने आनन-फानन में हर जगह नाकाबंदी शुरू कर दी और गाड़ियों की चेकिंग का सिलसिला शुरू कर दिया।
एसीपी बाजार खाला अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह व एस आई सुशील कुमार यादव ,एस आई सरफराज खान ने कुछ ही देर में पति पत्नी व मध्य प्रदेश के नंम्बर की ब्रेजा कार को किया बरामद ।
Comments