कपड़े की दुकान में दो लाख की चोरी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 October, 2020 00:57
- 1768

Prakash Prabhaw News
बक्शी का तालाब , लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू, सफी
कपड़े की दुकान में दो लाख की चोरी
बक्शी का तालाब इलाके के शैरपुर बाजार में कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर चोर कपड़े व नकदी चुरा ले गए।
इससे पहले मडियांव इलाके में दो दिनों के अंतराल में चोरों ने 8 घरों में धावा बोल कर नकदी व जूलरी चुरा ले गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सैरपुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव की सैरपुर बाजार में मधु वस्त्रालय के नाम से दुकान है। पीड़ित संतोष ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार बजे वह टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के शटर में ईंटा लगा हुआ है।
चोरी की आशंका होने पर वह पास गए। तो देखा कि चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान से करीब दो लाख रुपये के कपड़े व 23 हजार की नकदी चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इलाके में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।
Comments