लकड़कट्टो ने नीम के हरे भरे पेड़ो पर चला दिया आरा ,वन विभाग की जांच शुरू।

लकड़कट्टो ने नीम के हरे भरे पेड़ो पर चला दिया आरा ,वन विभाग की जांच शुरू।

महमूदाबाद सीतापुर।

जनपद सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के भेथरा माधव गांव के पास राजकीय होम्योपैथिक सेंटर के सामने सिधौली रोड महमूदाबाद पर एक गूलर का पेड़ व चार नीम के हरे भरे पांच पेड़ों पर लकड़ कट्टों ने चला दिया आरा।और भेथरा माधव गांव के पास व स्वास्थ्य उपकेंद्र भेथरा माधव के पास से जाने वाले रास्ते पर खेतो में लगे एक नीम के पेड़ को भी लकड़कट्टो ने काट डाला । उपरोक्त घटना की सूचना मीडिया टीम को मिली ।मौके पर पहुंची मीडिया टीम ने क्षेत्रीय वन विभाग कर्मी पवन सिंह से बात की ।तो वन विभाग कर्मी पवन सिंह ने मीडिया से अभद्रता पूर्वक बात करते हुए कहा कि लकड़ी पर आरा चला है कोई आदमी पर तो नही चला। जबकि पेड़ पौधे भी तो एक इंसान कि तरह है। क्योंकि इन्ही पेड़ पौधो से मनुष्यों को ऑक्सीजन मिलती है। और पवन सिंह ने कहा कि हमको यह भी पता है कि मीडिया क्या कार्यवाही करती है। तब मीडिया कर्मी ने फोन पर  कहा कि आप भी एक वन विभाग के कर्मचारी है।और आपको यह भी पता नही है।कि किस ब्याकित से किस तरह से बात की जाती है। तो वन कर्मी पवन सिंह फोन पर बोले कि आप जाओ जिस अधिकारी से जो भी मेरी शिकायत करना है वो जाकर कर दो ।तब मीडिया कर्मी ने फ़ोन काटकर जिला वन बिभाग अधिकारी सहित क्षेत्रीय वन विभाग रेंजर महमूदाबाद को फोन कर जानकारी अवगत कराई। फिर कुछ देर बाद मीडिया टीम क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय महमूदाबाद पहुंची। जहां पर वन रेंजर बसंत मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण की जांचकर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *