सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो सकता है आंदोलन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2020 11:26
- 1911

prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्ट , सुनील मणि
सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो सकता है आंदोलन
नगराम के लालगंज रजबहा में जमा सिल्ट की सफाई ना होने से नहर के टेल तक के किसानों के खेतों तक फसल सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है ऐसे में धान की फसलें सूख रही हैं. परेशान किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी मोहनलाल गंज को समस्या बताते हुए नहर की सिल्ट सफाई कराने व पटरियों पर पड़ी सिल्ट हटाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया.
किसानों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम मोहनलालगंज ने जांच करके तुरंत उचित कार्यवाही कर किसानों की समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया गया. किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता रघुनाथ ने बताया कि शारदा सहायक पोषक नहर से इस्माइल नगर गांव के पास से लालगंज रजबहा निकलता है इस नहर में नगराम गढ़ा इस्माइल नगर असलम नगर समेत बाराबंकी जनपद के मंझू पुर बहुदा लालगंज हजारों किसानों के खेतों के फसल सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है.
किसानों का आरोप है कि नहर के हेड के पास इतनी सिल्ट जमा हो जाती है वहां से पानी बहुत कम मात्रा में निकलता है जो टेल तक नहीं पहुंच पाता है. सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पास कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसे में किसान आंदोलन करने को विवश होंगे।
Comments