जहरीली गैस से दो मजदूरो के मौत के बाद उनके घर वालो को मिलेगी विधवा पेंशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 July, 2021 09:28
- 1050

prakash prabhaw
luckow .
जहरीली गैस से दो मजदूरो के मौत के बाद उनके घर वालो को मिलेगी विधवा पेंशन
समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयों ने निरीक्षण कर मृतक के परिजनो को तीस तीस हजार रूपाये व विधवा पेंशन सरकार द्वारा दिलाने का दिया आश्र्वासन
निगोहा नगराम मोड स्तिथ सीवर टैंक मे दो मजदूरो के मौत के बाद दुसरे दिन परिजन व ग्रामीणो ने शव के वाहन को रास्ते मे रोक कर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा काटा। निगोहा थाना प्रभारी नन्दकिशोर ने पुलिस बल के साथ मृतक के परिजनो को व ग्रामीणो को बडी मशक्कत के बाद शांत करया मौके। पर तहसील दार व सीओ नईमुल हसन ने मृतक के परिजनो को चार चार लाख व दस दस विशुवा जमीन देने का आसवाशन दिलाया तब अंतिम संस्कार किया गया।
वही तीसरे दिन सोमवार को निरीक्षण करने पहुचीं टीम समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मनोज शुक्ला सहायक विकास खंड अधिकारी व एसपी मिश्रा ने करनपुर गांव मे मृतक बुध्दि लाल के परिजनो से व मृतक संतोष के परिजनो से घर जाकर मुलाकात किया।
मृतक के परिजनो को तीस तीस हजार रू व मृतको की पत्नीयो को विधवा पेंशन दिलाने को कहा और घटना स्थल पर जाकर पूरी घटना का निरीक्षण किया। मौके पर करनपुर ग्राम प्रधान मदन मोहन सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण अधिकारीयों ने मृतक के परिजनो को सरकार द्वारा तीस तीस हजार रू व विधवा पेंशन के सहयोग दिलाने का आसवाशन दिया गया।
Comments