दोनों ने चालक को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 November, 2020 23:22
- 3176

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
दोनों ने चालक को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
- हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार
मोहनलालगंज
शशांक मिश्र
मोहनलालगंज, लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज पर मौरावां रोड़ कस्बा मोहनलाल गंज निवासी इम्तियाज ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई मुस्ताक को गोलू, गुड्डू पुत्रगण भाईलाल व विमला पत्नी भाईलाल, रेनू पुत्री भाईलाल निवासी दुर्गा मन्दिर, मोहनलाल गंज ने मेरे भाई को रेनू वाह विमला ने पकड़ा रखा था और गोलू तथा गुड्डू उसे कुल्हाड़ी से मार रहे थे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर परिवारजन मौके पर पहुंचे और तब तक वह लोग उसे लहूलुहान कर चुके थे जिसे पुलिस को सूचना देने के साथ अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए गंभीर घायल अवस्था में रेफर कर दिया गया।
कुल्हाड़ी के हमले से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में हुई मौत
इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के भवानीखेड़ा में गाली-गलौज कर रहे नशेड़ी भाईयों को कन्टेनर चालक मुस्ताक ने मना करने पर दोनों उलझ गए और नशेड़ी भाईयों ने कुल्हाड़ी से काटकर कन्टेनर चालक को मौत के घाट उतार दिया।
इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि नशे में धुत होकर दोनों अभियुक्त जो सगे भाई हैं चालक के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के चंद मिनटों के अंदर दोनों हत्यारोपी उपरोक्त सगे भाईयों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया।
Comments