देर रात कपड़े की दुकान में आग से हजारों का नुकसान
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 October, 2020 07:42
- 1749

Prakash prabhaw news
देर रात कपड़े की दुकान में आग से हजारों का नुकसान
प्रयागराज : रामबाग में शनिवार देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुएं और आग की लपट उठने से वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगो द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जल कर राख हो चुका था। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, जय प्रकाश केसरवानी की रामबाग में प्रकाश होजरी के नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार रात दुकान बंद थी। तभी अचानक दुकान से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड से दमकल आती तब तक आग की लपटें दुकान के बाहर तक निकलने लगी थीं। दुकान में बिजली सप्लाई काटकर स्थानीय लोग ही आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। तब तक दुकान के मालिक भी आ गए। इंस्पेक्टर कोतवाली दीपेंद्र सिंह और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है।
Comments