एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2021 18:15
- 3229

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
एचडीएफसी बैंक में लगी भीषण आग
रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के हाथी पार्क चौराहे के वास स्थित HDFC बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में भीषण आग लग गई। धुंए के गुब्बार देख लोगो के होश उड़ गए आनन फानन में लोगो ने पोलिकव व फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर कई घंटे फायर ब्रिगेड के दो दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सार्ट सर्किट की वजह से बैक के अंदर आग लग गई रविवार होने के चलते बैक बन्द थी। जब धुंए का गुब्बार बाहर लोगो ने देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुची साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल व एम्बुलेश को बुलाया गया। शहर के बीचों बीच घटना होने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए। घण्टो की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू वाया जा सका।
Comments