21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, सरकार नहीं मानी तो होगा

21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, सरकार नहीं मानी तो होगा

प्रतापगढ 



14.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, सरकार नहीं मानी तो होगा आंदोलन




उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान मे मंगलवार को स्थानीय बीआरसी केंद्र पर परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको ने विभिन्न मांगो को लेकर हुंकार भरी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार शुक्ल व मंत्री संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई मे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, रसोईयां, शिक्षामित्र बड़ी संख्या मे बीआरसी केंद्र के धरनास्थल पर पहुंच गये। शिक्षको ने सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने की शुरूआत की। धरना देने पहुंचे शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मंाग, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, विद्यालयों मे फर्नीचर, बिजली, पंखा व शुद्ध पेयजल, संविलियन विद्यालय व्यवस्था निरस्त करने, प्रत्येक विद्यालयो मे प्रधानाध्यापक के साथ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षामित्रो व अनुदेशकों को स्थायी शिक्षक बनाने, रसोईयों को स्थायी करने के साथ प्रतिमाह वेतनमान दस हजार रूपये करने समेत इक्कीस सूत्रीय मांग सरकार शीघ्र पूरी करे। शिक्षकों ने दो टूक कहा कि सरकार उनकी मांगे शीघ्र पूरी नही करती तो शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर विद्यालयों मे तालाबंदी की जाएगी। धरने को शिक्षको ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से हठधर्मिता छोडकर शिक्षक हित मे कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर ऋषि द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, आशीष मिश्र, पंकज मिश्र, अम्बरीश मिश्र, सुधाकर शुक्ल, सुधांशु ओझा, गिरिजादत्त, सुनील सिंह, अनीता कोरी, जयप्रकाश पाण्डेय, इंदुबाला, कमलेश मिश्र, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, अजय यादव, राजीव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *