न्याय के आस में पीड़ित परेशान, पुलिस बना रही समझौते का दबाव

न्याय के आस में पीड़ित परेशान, पुलिस बना रही  समझौते का दबाव

प्रतापगढ 


26.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


न्याय के आस मे पीड़ित परेशान, पुलिस बना रही समझौते का दबाव



 कोर्ट की गाइड लाइन है, वर्क लोड ज्यादा न बढ़े, भले ही पीड़ित को न्याय न मिले ! उक्त बातें जेठवारा पुलिस ने पीड़ित से कही, पीड़ित ने लगाया आरोप ।

      पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लाल सरोज* ने बताया कि बीते दिवस पर वह डेरवा बाजार स्थित एक दुकान पर खरीदारी कर रहे थे तभी बाजार के एक ब्यक्ति द्वारा उनके साथ गाली - गलौज किया गया व जातिसूचक शब्दों से नवाजने के साथ ही मार - पीट किया गया तथा मोबाइल भी छीन लिया गया । पीड़ित ने बताया कि उसने थाने पर लिखित शिकायत किया जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा भी और छोड़ भी दिया । आरोप है कि मामले मे पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट भी नही दर्ज किया है और पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बना रही है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *