विधायक के करीबी अमित तिवारी को दबंगों ने मारी गोली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 July, 2021 17:55
- 480

प्रतापगढ
25.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक के करीबी अमित तिवारी को दबंगो ने मारी गोली
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सण्डौरा में प्रधान सगीर और उनके लड़कों ने की घटनारानीगंज (प्रतापगढ़)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरज ओझा के करीबी अमित तिवारी और उनके साथी को रविवार 25 जुलाई 2021 की दोपहर में गोली मार दी गयी।गोली लगने से अमित तिवारी और उनका साथी जय प्रकाश घायल है। इलाज के लिए दोनों को प्रयागराज ले जाया गया है। विधायक धीरज ओझा ने इस मामले में पुलिस को अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।मिली जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई 2021 को दोहर करीब ढाई बजे थाना रानीगंज के ग्राम सण्डौरा में अमित कुमार तिवारी पुत्र आद्या प्रसाद तिवारी और जय प्रकाश चौरसिया पुत्र अमृतलाल को गोली मार दी गयी।बताया जा रहा है कि अमित और जय प्रकाश गांव में ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे। वहां गांव के प्रधान सगीर और उनके लड़कों ने धावा बोलकर दोनों को गोली मार दी।
प्रधान के भ्रष्टाचार की अमित ने की थी शिकायत
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि घायलों को तत्काल सीएचसी रानीगंज ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त उन्हे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति स्थिर है। घटना के कारण के सम्बन्ध में प्रधान द्वारा किये गये कार्यों में भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में पीडि़त द्वारा शिकायत करने की बात बताई गई है।उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Comments