लाखों रुपये की अवैध शराब ,शराब बनाने का उपकरण व तमंचा तथा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ
21.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लाखों रुपये की अवेध शराब, शराब बनाने का उपकरण व तमंचा तथा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में थाना अन्तू से उ0नि0 रणविजय सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के पूरे बैरीशाल से एक व्यक्ति विक्रम प्रताप सिंह उर्फ पंकज सिंह पुत्र अमर पाल सिंह नि0 पूरेबैरीशाल थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को एक मोटर साइकिल से एक बोरी में 50 शीशी देशी अवैध शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 140 पेटी, 02 बोरी में 400 शीशी अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण/केमिकल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह शराब बाहर से केमिकल, शीशी, ढ़क्कन, रैपर आदि बाहर से मंगाकर अवैध शराब बनाकर बेंचता हूं।इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 526/20 धारा 60, 60ए, 63 आबकारी अधिनियम, 419, 420, 467, 468, 471, 272 भादवि व 3/4 कापी राइट एक्ट व मु0अ0सं0 527/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments