प्रतापगढ़ में मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल है पुलिस

प्रतापगढ़ में मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल है पुलिस

प्रतापगढ 


25.07.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


 

प्रतापगढ़ में मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल है पुलिस




 प्रतापगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार मारपीट की बड़ी घटनाएं घट रही हैं। पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। रानीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज सड़ौरा में रविवार की दोपहर मारपीट के दौरान बमबाजी और गोलीबारी भी हुई। इससे इलाके में दहशत है।

हरिहरगंज में गोली लगने से मोनू तिवारी समेत दो युवक घायल हुए हैं। मोनू तिवारी ने गांव के प्रधान और उनके समर्थकों पर मारपीट करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।उधर रविवार की सुबह मांधाता थाना क्षेत्र के देल्हूपुर बाजार में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और लोहे के राड से मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर हैं जिन्हें बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।


शनिवार की रात छैवा पुल पर हुई थी चाकूबाजी

शनिवार 24 जुलाई 2021 की रात्रि 9 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को थाना क्षेत्र अन्तर्गत छैवा पुल के पास अज्ञात युवकों द्वारा मो. हसीब पुत्र हमीदउल्ला निवासी मुल्लापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।जानकारी के मुताबिक मो. हसीब मोटर साइकिल से अपनी ससुराल गांव, छैवा पूरे मोहन, थाना कोतवाली नगर जा रहे थे तभी रास्ते में छैवा पुल के पास अज्ञात युवकों द्वारा उन्हे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर उपचार हेतु एसआरएन, प्रयागराज रेफर किया गया है।

लालगंज में हुई थी वृद्ध की हत्या


शनिवा की शाम लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर मधुकर गांव में बांस काटने के विवाद में बुजुर्ग मुनेश्वर दत्त पांडेय की हत्या कर दी गसी थी। लाठी डंडों से लैस आधा दर्जन दबंग पड़ोसियों ने पीट कर मुनेश्वर दत्त पांडेय को मार डाला था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *