अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 July, 2021 18:44
- 534

प्रतापगढ
24.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने आज लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ के गेस्ट हाउस में पहुॅचकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य अनीता सिद्धार्थ भी उपस्थित रही। बैठक में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग न होने पाये, अत्याचार से पीड़ित लोगों को पर्याप्त सुविधायें और कानूनी सहायता दी जाये जिससे उन्हें न्याय मिल सके। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो शासन की यही मंशा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है वह अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवश्य मिले और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाये। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को समस्त सुविधायें मुहैया करायी जाये चाहे वह बिजली हो, आवास योजना हो, राशन वितरण हो, शौचालय, नाली निर्माण आदि। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो भी ग्रामसभाओं में पैसा भेजा जा रहा है उसे सही ढंग से विकास कार्यो में लगाया जाये और सम्बन्धित व्यक्तियों को समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से कहा कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित जो भी प्रकरण लम्बित हो उसका शीघ्र जांच कराकर निस्तारण कराया जाये। इसी प्रकार उपाध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के जो भी प्रकरण लम्बित हो उसका निस्तारण एक महीने में अवश्य करा दिया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 उपस्थित रहे।
Comments