धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2021 19:00
- 453

प्रतापगढ
29.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
सोमवार यानी 30 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने की तैयारी जोरों पर हो रही है प्रतापगढ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम में स्थित राधा कृष्ण मंदिर को माला फूल तथा लाइट की रोशनी से चमकेगा मंदिर संकीर्तन 29 अगस्त की शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा 30 अगस्त की रात्रि बारह बजे तक जन्मोत्सव के बाद महा आरती होगी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तरह क्षेत्र के शीतलागंज बाजार में राम जानकी मंदिर में रुदापुर गांव में व दिलीपपुर दीवानगंज बाजार कंधई हनुमानगंज बाजार में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए पंडाल श्रद्धालुओं द्वारा सजाया गया है। दो दिन तक चलने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस आशय की जानकारी राधा कृष्ण मंदिर के संस्थापक महेंद्र कुमार दुबे तथा मेला समिति के मदन सिंह ने संयुक्त रूप से दी है।
Comments