नाबार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा ने मिलकर चलाया स्वच्छता एवं स्वालंबन अभियान

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाबार्ड और बैंक आफ बड़ौदा ने मिलकर चलाया स्वच्छता एवं स्वावलंबन अभियान।
प्रतापगढ जनपद के पट्टी नगर पंचायत में क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए ऋण वितरण किया गया जिसमें बैंक आफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी मण्डल द्वितीय आर. के सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल कुमार पट्टी, ढकवा, आसपुर देवसरा तथा मुख्य शाखा प्रबनधक टी के चक्रवर्ती और फील्ड आफीसर सुनील चौधरी तथा सेल्स आफीसर उदय सिंह मौर्य उन्होने बताया कि अब बैंक आफ बड़ौदा किसानों के लिए बिना जमीन के आधार कार्ड पर ही ट्रैक्टर दे रहे हैं पूरे जिले में अभी तक इस योजना से 250 किसान ट्रैक्टर लेकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन बेहतर किये हैं। जिसमें 38 ऋण खाता खोला गया और 55 लाख रूपये वितरित किया गया है। दो किसानों को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई जिससे किसानों का विकास हो सके इसी क्रम में नाबार्ड के डी.डी.एम. बृजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे और स्वयं सहायता समूहों के विकास की जानकारी दी और स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गाँधी जयंती के शुभ अवसर 2 अक्टूबर से 26 जनवरी तक गाँव के समूहों के माध्यम से जागरूकता प्रदान की गई कि हम स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।
Comments