प्रतापगढ में प्रतियोगी छात्रों से हुई लाखों रुपये की ठगी

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में प्रतियोगी छात्रों से हुई लाखों रुपये की ठगी
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के गम्भीरा निवासी राम सिंह पटेल व सरायदेवराय निवासी राम मूरत पटेल जो प्रतियोगी छात्र थे उनसे सरकारी विद्यालय में प्रवेश के नाम पर लाखो रुपये की हुई ठगी !फार्मेसी कोर्स में सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की हुई ठगी। कटरा गुलाब सिंह बाजार के सरदार बल्लभ भाई पटेल तिराहे पर संचालित अनूप मिष्ठान व्यवसायी के दुकान पर जालसाजों ने छात्रों से 45 हजार रुपये की पहली किश्त लिया था !प्रवेश के नाम पर छात्रों से तयशुदा शेष धनराशि को जालसाजो ने उन्नाव में एक विद्यालय के सामने लेकर हुए फरार!जाल साजी में माहिर राजू सिंह ने छात्रों से अपना नाम बताया था शैलेन्द्र सिंह उर्फ राजू!उसके चचेरे भाई शैलेन्द्र सिंह से मिलने के बाद छात्रों को पता चला उसका असली नाम!पीड़ित छात्रों ने जेठवारा थाने पर मानधाता के ढेंमा गांव निवासी नागेन्द्र बहादुर उर्फ राजू सिंह व मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसवां निवासी रमेश के खिलाफ दिया तहरीर!आरोपी जाल साज नागेन्द्र उर्फ राजू सिंह मान्धाता थाने के हिस्ट्रीशीटर शती बहादुर सिंह का है पुत्र! उसके खिलाफ मान्धाता व जेठवारा थाने पर दर्ज है कईआपराधिक मुकदमे!लोगों की माने तो उक्त जाल साज व शातिर दिमांग राजू सिंह अभी तक जनपद व आस पास के नवयुवको से कर चुका है लाखो रुपये की ठगी।घटना से आहत प्रतियोगी छात्रों के किसान परिजन सदमें में,,छात्रों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है !पीड़ित छात्रों ने थानाध्यक्ष जेठवारा व क्षेत्रीय विधायक डॉ आर के वर्मा से की मामले की लिखित शिकायत!तहरीर मिलते ही मामले की छानबीन में जुटी जेठवारा पुलिस!
Comments