मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के निस्तारण हेतु 01 नवंबर को होगा ई- लोक अदालत का आयोजन

प्रतापगढ
18.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोटर एक्सिडेन्ट क्लेम केस के निस्तारण हेतु 01 नवम्बर को होगा ई-लॉक अदालत का आयोजन
सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आकांक्षा मिश्रा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर को दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से मोटर एक्सिडेन्ट क्लेम केसेस के निस्तारण हेतु मोटर एक्सिडेन्ट क्लेम्स ट्रब्यूनल में ई-लॉक अदालत का आयोजन किया गया है। ई-लॉक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकने वाले वादों का निस्तारण किया जायेगा। वादकारी मोटर एक्सिडेन्ट क्लेम्स ट्रब्यूनल न्यायालय कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर अपने वादों को ई-लॉक अदालत हेतु सन्दर्भित कराकर लोक अदालत का लाभ उठा सकते है।
Comments