रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली संदेहास्पद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 July, 2021 17:03
- 436

प्रतापगढ
27.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डन्डे, मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली संदेहास्पद
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम बिछला पुर में आज सुबह करीब 9:30 बजे के लगभग रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये। पीड़िता शकुंतला देवी ने बताया कि रास्ते का विवाद मे गांव के ही राकेश सरोज पुत्र राजदेव से चला रहा था जिसे लेकर आज राकेश सरोज के पक्ष तरफ से करीब आधा दर्जन लोग आकर दीवार गिराने लगे जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई मारपीट में राजेश कुमार, शिवमुरत, शकुंतला देवी, मालती देवी, मोहित, आदि लोगों को लाठी डंडे कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। बेहोशी की अवस्था में राजेश कुमार पुत्र चंद्रबली शिवमुरत को सीएससी बाघराय ले जाया गया जहां पर राजेश हालत गंभीर होने व उल्टी होने पर सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने घटना की जानकारी बाघराय पुलिस को उपलब्ध कराईं और बाद में जब बाघराय पुलिस सीएचसी नहीं पहुंची तो घायल राजेश और शिव मुरत की डॉक्टरी करके जिला अस्पताल रिफर किया गया। इसी बीच शिवमुरत अपनी मां से मिलने जो थाने में मामले की तहरीर देने गई थी गए तो वहां पुलिस ने बिठा लिया वहीं दूसरे पक्ष के राकेश सरोज के चोट लगने से उन्हें भी डिस्टिक हॉस्पिटल रिफर किया गया है ।और बड़ा सवाल या है कि मारपीट के दौरान घायल शकुंतला देवी, मीना देवी, मोहित, का मेडिकल क्यों नहीं कराया गया इसी मामले में एक हफ्ते पहले दोनों पक्षों की तकरार हुई थी फिर भी पुलिस ने एक ही पक्ष को 24 घंटे थाने पर बिठाया और यह कहा गया कि बाद में आकर मामले को सुलझा दिया जाएगा ऐसे बहुत से सवाल हैं जो बाघराय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त करते हैं।
Comments