आखिर तीन वर्षों से एक ही थाने में तैनात दारोगा को क्यों नहीं हटाया गया?

प्रतापगढ
18.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आखिर तीन वर्षों से एक ही थाने तैनात दारोगा को क्यों नहीं हटाया गया?
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य क्यो बाघराय थाने पर 3 साल से ज्यादा समय से तैनात दारोगा पर मेहरबान हैं, जब जिले भर के दरोगा का स्थानांतरण हो गया तो बाघराय के दरोगा को जो 3 वर्षो से जमे हुए हैं। ट्रांसफर नही हो रहा है आखिर क्या कारण है एक ही थाना में जमे रहने का आखिर क्यों एक ही थाने में सालों से जमे दरोगा का ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं छोड़ रहे हैं थाना। बीते दिनों पहले ट्रांसफर की गस्ती आने के बाद बाघराय थाने से एसआई का स्थानांतरण लालगंज कोतवाली के लिए हुआ था फिर पुलिस कार्यालय से रुकवाया गया ऐसा हल्ला मचाया गया।ट्रांसफर होने के बाद भी एसआई के द्वारा थाना न छोड़ने पर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की माने तो एसआई बाघराय थाना छोड़कर ट्रांसफर वाले स्थान पर जाना ही नहीं चाहते जोर जुगाड़ करके रुकवाना चाहते हैं ट्रांसफर।
Comments