वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन, निर्वहन से सम्बन्धित विभाग डाँटा तैयार कर ई-मेल पर उपलब्ध करायें

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन/निर्वहन से सम्बन्धित विभाग डाटा तैयार कर ई-मेल पर उपलब्ध करायें
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने पत्र के माध्मय से पुलिस विभाग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फार सीनियर सिटिजन (एनएपीएसआरसी) के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन-यापन/निर्वहन से सम्बन्धित शिकायतों इत्यादि आदि के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में अपने विभाग से सम्बन्धित डाटा तैयार कर समाज कल्याण विभाग की ई-मेल आई0डी0 info@upico.org और समाज कल्याण विभाग के ई-मेल आई0डी0 director.sw@dirsamajkalyan.in पर यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। यह विषय वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन से सम्बन्धित इसलिये कार्य में शीघ्रता एवं संवेदनशीलता अपेक्षित है।
Comments