तालाब में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तालाब में मिले महिला की लाश के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला रामपुर में एक सप्ताह पूर्व महिला की हत्याकर शव तालाब में फेंके जाने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस सबूत जुटाने में लगी है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को बेनकाब करेगी।
बेला रामपुर निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल की पत्नी कंचन (45) का शव छह अक्टूबर को सुबह 9 बजे घर से कुछ दूर तालाब में मिला था। मामले में गंगा प्रसाद ने अपने बड़े भाई जमुना प्रसाद जायसवाल व छोटे भाई भागीरथी जायसवाल के खिलाफ रास्ते के विवाद में हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
अगले दिन सुबह परिजनों की ओर से घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग पर पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने खुद घटनास्थल पर जाकर जानकारी की थी। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पट्टी पुलिस को उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
इस बीच संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाने के साथ ही कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं। जिनके आधार पर घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सबूत एकत्र करने में लगी है। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला हत्या की जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तारी से पहले पुलिस पक्के सबूत जुटाने में लगी है। सबूत हाथ लगते ही हत्या को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को तत्काल पकड़कर जेल भेजा जाएगा। तालाब में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग
Comments