पालीटेक्निक का छात्र नहीं पहुंचा घर, बढ़ी परिजनों की चिंता

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पालीटेक्निक का छात्र नहीं पहुंचा घर,बढ़ी परिजनों की चिंता
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वर नाथ निवासी पोलीटेक्नीक का छात्र सहपाठी छात्रों से विवाद होने के बाद नहीं पहुंचा घर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नगर कोतवाली में दी तहरीर।पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, परिजनों में मचा है कोहराम। नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ गांव निवासी लल्लन पाल का बेटा अनुभव पाल पॉलिटेक्निक का छात्र है।22 तारीख को वह पॉलिटेक्निक विद्यालय से वापस लौट रहा था जहां रास्ते मे सहपाठी छात्रों से उसका विवाद हो गया। तब से वह लापता है। परिजनों ने घटना की तहरीर नगर कोतवाली में दी है किंतु पुलिस मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज की है।
Comments