टाइनी शाखा से लूट में संलिप्त 01 अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 September, 2021 18:06
- 454

प्रतापगढ़
09.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टाईनी शाखा से लूट में संलिप्त 01 अभियुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में बीती रात्रि को थाना महेशगंज के उ0नि0 श्याम सुन्दर श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र महेशगंज के लालापुर बैरियर से एक व्यक्ति साहेब अली पुत्र आशिक अली निवासी पतुलकी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की अपाचे मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से लूट के 2500/- रूपये नकद भी बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-साहेब अली पुत्र आशिक अली निवासी पतुलकी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. एक बिना नम्बर की चोरी की अपाचे मोटर साइकिल 02. एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर03. लूट के 2500/- रूपये नकद।पूछताछ का विवरण--गिरफ्तार अभियुक्त साहेब अली उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 19.08.2021 को मैंने अपने दो साथियों अजीत गौतम व सुरेश सरोज के साथ मिलकर राजापुर में टाईनी शाखा में टाईनी शाखा संचालक को तमंचा दिखाकर लूटने का प्रयास किया था, लेकिन शाखा संचालक के शोर मचाने से काफी लोग इकट्ठा हो गये थे और हम लोग वहां से भाग गये थे। मेरे पास जो अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है इसका प्रयोग हम लोगों ने उक्त घटना में किया था। दिनांक 20.08.2021 को दुर्गागंज पेट्रोल पम्प पर जो लूट हुई थी वो भी मेरे साथी अजीत, सुरेश व प्रद्युम ने ही की थी जिसमें मैंने व मेरे एक अन्य साथी ने रैकी की थी। इसके लिए मुझे 5000/- रूपये मिले थे। दिनांक 21.08.2021 को अमावा टाईनी शाखा में जो लूट हुई थी वो मेरे साथी अजीत, सुरेश व प्रद्युम ने की थी जिसमें मैंने व मेरे एक अन्य साथी ने रैकी की थी। इसके लिए मुझे 3000/- रूपये मिले थे। मेरे पास से जो 2500/- रूपये बरामद हुए हैं वो पैसे इन्ही लूटों में रैकी करने के लिए मिले पैसों में से बचे पैसे हैं। बरामद मोटर साइकिल के संबंध में बताया कि यह मोटर साइकिल मैंने, अजीत व सुरेश ने मिलकर शांतिपुरम प्रयागराज से चोरी की थी, पकड़े जाने के डर से इसका नम्बर प्लेट हटा दिया था ।दिनांक 05.09.2021 को मेरे तीन साथी अजीत, सुरेश व प्रद्युम थाना क्षेत्र लालगंज के जलेसरगंज में राइस मिल मालिक को गोली मारकर लूट का प्रयास करने के प्रकरण में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिये गये हैं, मैं अपने साथियों के पकड़े जाने के वजह से इधर-उधर भाग रहा था कि आज आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
पुलिस टीम – उ0नि0 श्याम सुन्दर श्रीवास्तव, मु0आ0 अब्दुल मन्नान खां, आरक्षी संदीप कुशवाहा, आरक्षी, श्यामू कुशवाहा व आरक्षा ध्यानेन्द्र जाट थाना महेशगंज, प्रतापगढ़।
Comments