शाकिब का सहायक वन रक्षक के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर।

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शाकिब का सहायक वन संरक्षक के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनी गंज निवासी एटीएल स्कूल का पूर्व छात्र शाकिब खान पुत्र शहजाद अली का पीसीएस परीक्षा में सहायक वन संरक्षक के पद पर 7 वां रैंक आने पर घर, परिवार,व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।शाकिब इसके पूर्व सहायक नगर आयुक्त पद पर कानपुर स्मार्ट सिटी देख रहे हैं। शाकिब के पिता सहजाद अली भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
Comments