विधायक रानी गंज ने किया स्वतंत्रता आन्दोलन की विरासत गाँधी चबूतरा का शिलान्यास

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक रानी गंज ने किया स्वतंत्रता आन्दोलन की विरासत गाँधी चबूतरा का शिलान्यास
प्रतापगढ जनपद के विधान सभा क्षेत्र रानी गंज के विधायक धीरज क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देते हुए विकास खण्ड शिवगढ़ के ग्रामसभा दांदूपुर में स्थित भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण विरासत गांधी चबूतरा के सौंदर्यीकरण का कार्य एवं मनरेगा पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी इस महत्वपूर्ण विरासत पर कतिपय भू माफियाओं की नजर गड़ी थी किन्तु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से इस वेशकीमती भूमि को उन्होंने न सिर्फ संरक्षित करने का कार्य किया बल्कि इसके महत्व से आम जनमानस को परिचित कराने के लिये इसके सौंदर्यीकरण के साथ लोगों की सुविधा के लिए मनरेगा योजना से जनहित में एक सुसज्जित पार्क के निर्माण की कार्य योजना भी स्वीकृत कराई गई है। इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, मण्डल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, कृपा शंकर गिरी व विजय कौशल, ग्राम प्रधान पति सौरभ सिंह, सोनू दुबे, दीपू शुक्ल, अमित दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments