पुलिस के नाम पर ₹ 45000/- लेने वाले ने दी पीड़ित को धमकी, हुई पुलिस अधीक्षक से शिकायत

प्रतापगढ
21.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस के नाम पर ₹45000/- लेने वाले ने पीडित को दिया धमकी,हुई पुलिस अधीक्षक से शिकायत।
प्रतापगढ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के पुरैला निवासी गुलहसन पुत्र अब्दुल अजीज के पडोसी गाँव के वदूद अहमद सुत अशफाक नि0 ग्राम चघईपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ ने घर पर जा कर गुलहसन की माँ से से ₹45000/- रुपये को मारपीट के मामले में थाने से छुङवाने के नाम पर ले लिये है।मांगने पर देने से इन्कार कर रहे है पीडित ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को लिखित प्रार्थना देकर पैसा वापस दिलाये जाने और वदूद अहमद के ऊपर कठोर विधिक कानूनी कार्यवाही करने की माग की है।पैसे लेने की बात को स्वयं स्वीकार कर रहा है लेने वाला ,जिसका आडियो भी पीडित के पास मौजूद है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है।
Comments