साथी पर हमले से अधिवक्ताओं में उबाल, उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर दिया आंदोलन की चेतावनी

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
साथी पर हमले से अधिवक्ताओं में उबाल,उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,कार्यवाही न होने पर दिया आन्दोलन की चेतावनी
प्रतापगढ़ में भाजपा नेता द्वारा अधिवक्ता को घर में घुसकर असलहा सटाकर पीटने, गाली देने के मामलें में भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह के खिलाफ कुंडा के अधिवक्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा गिरफ्तारी कराने की मांग की गई । न्यायालय के आदेश पर आबादी की जमीन का कमीशन करने गए महेशगंज इलाके नान्हा शुक्ल का पुरवा निवासी अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ल को घर में घुसकर भाजपा नेता ने शनिवार को था पीटा। भाजपा नेता के साथ चलने वाले पुलिस कर्मियों और निजी सुरक्षा गार्डों ने भी असलहा सटाकर अधिवक्ता को था पीटा और जबरिया उठा ले किया था अपरहण का प्रयास। महेशगंज थाने में अधिवक्ता द्वारा तहरीर देने के बाद भी नही लिखा गया मुकदमा। महेशगंज थाना क्षेत्र के परान का पुरवा निवासी अभय प्रताप सिंह सरकारी सुरक्षा लेकर कर रहा हैं इलाके में गुंडई। एसपी द्वारा दी गई है भाजपा नेता को सुरक्षा। सुरक्षा में लगे उन्हीं पुलिस कर्मियों के दम पर सत्ता के नशे में भाजपा नेता द्वारा क्षेत्र में की जा रही है गुंडई। भाजपा नेता पर कार्यवाही न होने से वकीलों ने दी कार्य वहिष्कार और आंदोलन करने की धमकी। जब न्यायालय के आदेश पर कमीशन करने गए अधिवक्ता नहीं हैं भाजपा शासन काल में सुरक्षित तो कैसे होगा आम आदमी सुरक्षित।
Comments