बाघराय थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरों का आतंक

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाघराय थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरों का आतंक
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के मलावा छजईपुर के निवासी संतोष मिश्रा के घर बीती रात में घर पर खड़े डीजे के अंदर से लाखों रुपए की मशीन और सामान चोर खोले गए जबकि मौके पर हुई इस घटना की सूचना बाघराय थाने में दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं इस तरह की घटनाएं आए दिन थाना क्षेत्र बाघराय में होती रहती हैं लेकिन अभी तक वारदात पर लगाम लगाने में पुलिस नहीं हो पाई है सफल।देखना है कि पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में कब मामले को खुलासा कर पाती है यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। पूर्व थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने इसी थाने क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर बड़े पैमाने पर कार्यवाही किया था और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाकर मामले में तेजी दिखाई थी।परन्तु इस समय फिर चोरों ने आतंक मचा दिया है।
Comments