जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान पीड़ितों की सुनी समस्याएं और संबंधित को निस्तारण के दिये निर्देश

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान पीड़ितों की सुनी समस्यायें और सम्बन्धित को निस्तारण के दिये निर्देश
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी प्राप्त शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, किसी भी फरियादी को इधर-उधर भटकना न पड़े, उनकी समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments