किरण सेवा समिति लखनऊ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बताए नियम

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किरन सेवा समिति लखनऊ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के जरिये सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के बताये नियम !
प्रतापगढ जनपद के फतनपुर थानांतर्गत बीरापुर बाजार में किरन सेवा समिति लखनऊ के द्वारा प्रायोजित जागरूकता कार्यक्रम के जरिये सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नियम एवं तौर तरीके बताये गये! सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने विधिवत तरीके से दस प्रकार के नियमों से प्रकाशित किया ! दो पहिया वाहन पर चलते समय दोनों ब्यक्तियों को हेलमेट पहनना, मोबाइल फोन या इयर फोन से बात न करना, नशा मुक्त होकर गाडी चलाना , अधिक गति मे गाडी न चलना, अधिक सवारी लेकर गाडी न चलाना , चार पहिया पर सीट बेल्ट लगाना एवं बिना लाइसेंस के गाडी न चलाना इत्यादि नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने की सलाह दी, सडक पर नियमों के पालन करने वाले लोगों को स्मृति भेंट एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया! उपस्थित लोगों को मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया! मौजूद लोगों ने घर परिवार की सुरक्षा आदि बताये गये नियमों का पालन करने का संकल्प लेते हुए सेवा समिति के प्रतिनिधियों का आभार ब्यक्त करते हुए बधाई दी!
Comments