बी एल ओ की मनमानी से ग्रामीण परेशान, समाधान दिवस में किया शिकायत

प्रतापगढ
21.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बीएलओ की मनमानी से ग्रामीण परेशान,समाधान दिवस में किया शिकायत
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र कालाकाकर के ग्राम पंचायत परियांवा में 18वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं शामिल कर रही हैं बीएलओ परियावा।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को दिए गए शिकायती पत्र में परियावा के रूपेंद्र,भीम,पवनदेव, ब्रह्मदेव, अच्छेलाल, का आरोप है कि बीएलओ परियावा मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं कर रही हैं। बीएलओ को राजनीति से प्रेरित बताया जिसको परियावा अ,ब,स से कार्यमुक्त करके दूसरे की नियुक्ति करने की मांग की गई है । परियावा बीएलओ माधुरी देवी पर आरोप है कि डोर टू डोर न जाकर दूसरे से वोटर लिस्ट का कार्य करवा रही है।और 18 वर्ष के पूरे हो चुके मतदाताओं का नाम नही शामिल कर रही है ।
Comments