महिला सिपाही से हुईं मोबाइल लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 03 लुटेरे गिरफ्तार

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला सिपाही से हुई मोबाइल लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश , 03 लुटेरे गिरफ्तार।
प्रतापगढ जनपद के कोतवाली नगर कोतवाली क्षेत्र के दहिला मऊ में दिनांक 13.10.2020 को मदर अस्पताल के पास एक महिला आरक्षी से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल की लूट की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 926/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयास के क्रम में कल दिनांक 19.10.2020 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 कमलेश पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के गायघाट पुल के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से 06 लूट के मोबाइल फोन बरामद किये गये जिसमें उक्त अभियोग से सम्बन्धित मोबाइल भी शामिल है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद मोबाइलें हम लोगों ने मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों से छीनी थी। दिनांक 13.10.2020 को मदर अस्पताल के पास से एक महिला से 02 मोबाइल छीने थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मो0 समीर के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 960/20 धारा 411, 413, 414, 467, 468, 471 भादवि बनाम उपरोक्त सभी व मु0अ0सं0 961/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम समीर उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments