भक्ति धाम मंदिर मनगढ़ को 28 अगस्त से आम जनमानस हेतु बंद रखा जाएगा --जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2021 19:29
- 424

प्रतापगढ
21.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भक्ति धाम मंदिर मनगढ़ को 28 अगस्त से आम जनमानस हेतु बंद रखा जायेगा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि भक्ति धाम मनगढ़, कुण्डा विश्व विख्यात मंदिर है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा एक ही स्थान पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होना परिवर्जित किया गया है, जबकि दिनांक 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश के कई जनपदों से भारी भीड़ एकत्रित होती है जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना है। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत मंदिर मैनेजमेन्ट द्वारा इस वर्ष भक्ति धाम मनगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी न मनाये जाने एवं आम जनमानस हेतु दिनांक 28 अगस्त से मंदिर परिसर बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
Comments